Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव स्थित घाघर नहर पुल के पास गुरुवार भोर पुलिस ने वध के लिए ले जाए जा रहे छह गोवंशों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर पिकअप वाहन में पशुओं को लादकर बिहार की ओर जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध और नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें क्रूरतापूर्वक लादे गए छह बछड़े मिले। वाहन में सवार सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी इस्माइल (25) और हसनैन (27) को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे इन गोवंशों को सेमरा व खटखरिया गांव के जंगल के रास्ते से नौगढ़ होते हुए बिहार ले जा रहे थे, जहां पर वध कराए जाने की योजना थी।
पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जब्त किए गए गोवंशों को सुरक्षित रूप से निराश्रित गौ आश्रय स्थल भिजवा दिया गया है।
इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों गो-तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा