Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, 07 अगस्त (हि.स.)।
जिले में सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसनगर गांव निवासी गिरबल कुमार (24) की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे उसका शव गांव से दो किलोमीटर दूर धनायन नदी से बरामद हुआ।
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बिहटा–सरमेरा मुख्य पथ को गोपालबाद के पास शव रखकर जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर सरमेरा, बिंद और अस्थावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा इस कदर था कि वे अस्थावां थाना की गाड़ी पर चढ़ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों ने जताया विरोध घटना के संबंध में मृतक की बहन रानी सिन्हा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे आखिरी बार भाई से फोन पर बात हुई थी।
मोबाइल लोकेशन गांव के पास मिला, फिर अचानक ऑफ हो गया। परिजनों ने 3 अगस्त को गिरबल के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गिरबल पटना में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। 2 अगस्त की रात वह अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। रात 9 बजे तक सभी साथ थे। जब उसे घर लौटने के लिए कहा गया, तो उसने कहा था कि थोड़ी देर में आ जाऊंगा, दरवाजा बंद मत करना। लेकिन रात 12 बजे तक वह घर नहीं लौटा।
उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला और दोस्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। आज गुरुवार को जब शव मिला, तो गर्दन रेती हुई थी और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे