मासूम बच्ची से दुष्कर्म में फरार दरिंदा मुठभेड़ में घायल
मासूम बच्ची से दुष्कर्म में फरार दरिंदा मुठभेड़ में गोली लगने से घायल


आठ साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना में बारह घंटे से फरार था आरोपीहमीरपुर, 7 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक बच्ची को अगवा कर हैवानियत की सारी हदें पार करने की घटना को लेकर पुलिस ने बारह घंटे के अंदर ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आज गुरुवार को पुलिस ने इनकाउंटर में आरोपी को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है। आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए है। उधर घटना में घायल बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक आठ साल की मासूम को पड़ोस के ही चालीस वर्षीय एक युवक उसे नमकीन खिलाने के बहाने उठाकर अपने घर ले गया जहां उसके साथ दरिंदगी की गई। खून से लथपथ बच्ची को देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजन मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां तहरीर लेकर पुलिस ने तत्काल दरिंदे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। दरिंदगी की घटना में घायल बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हैवानियत की घटना के बाद आरोपी भी गांव से फरार हो गया। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने हैवानियत की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे की गिरफ्तरी के लिए पुलिस की टीमें बनाई। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज के नेतृत्व में आठ पुलिस कर्मियों ने आरोपी की तलाश शुरू की। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि अरोपी बृजनंदन (४०) पुत्र परमानंद तलाश के लिए रात भर सर्च आपरेशन चलाय़ा गया। आखिरकार राठ कस्बे के कांशीराम कालोनी के पास श्यावरी रोड में गुरुवार को तड़के उसे घेर लिया गया। घटना के बारह घंटे के अंदर मासूम से दरिंदगी करने वाला पुलिस की गोली से लंगड़ा हो गया। बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध असलहा व कारतूस और खोखा बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा