Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में स्थित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शिवराजपुर चौराहे के समीप गुरूवार भोर में एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम से हुई मुठभेड़ में चार लाख का इनामी अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एके-47 राइफल व 9 एमएम पिस्टल, कारतूस का खोखा एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने की है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी एसटीएफ से मिलेगी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मारने वाले शातिर अपराधी की पहचान झारखंड के धनबाद जेसी मल्लिकरोड निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के रूप में की गई है। एसटीएफ सूत्रों की माने तो एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड इकाई की टीम प्रभारी जय प्रकाश जाय व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कई हत्याओं में वांछित माफिया अपने साथी के साथ प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर रास्ते से आने वाला है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।
इस सूचना पर प्रयागराज टीम ने घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने टीम पर एके-47 और पिस्टल से फायर कर दिया। इस दौरान एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय व उनके टीम के तीन कर्मचारी बाल—बाल बच गए। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसकी जान बचाने के प्रयास में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल से एके-47 राइफल व 9 एमएम पिस्टल व भारी मात्रा में जिंदा हुआ खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल