मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली भाजपा जिलाध्यक्षों की बैठक
जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच रही है। जिलाध्यक्ष संगठन व सरकार के सेतु बनकर सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा
भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।


जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच रही है। जिलाध्यक्ष संगठन व सरकार के सेतु बनकर सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व के चलते विकसित भारत का संकल्प साकार होता दिखाई दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की यह सरकार पूरी ऊर्जा व तन-मन से प्रदेश की सेवा में जुटी है। इसी का परिणाम है कि डेढ़ वर्ष मेंं ना कोई पेपर लीक हुआ ना घोटाले जबकि कांग्रेस की नीयत में इतना दृष्टिदोष है कि कांग्रेसी नेता खुली आंखो से भी भाजपा सरकार के डेढ़ साल में किए गए निणार्यक विकास को ना देख पा रहे है, ना पचा पा रहे है। ’यही है डेढ़ साल बनाम पांच साल’

शर्मा गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेशभर से आए भाजपा जिलाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्षों से आह्वान किया है कि वे पूरे जी-जान से जन सेवा में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार संकल्प पत्र के 60 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे कर चुकी है। अब इस सरकार में न काम अटकतें है न लटकते है ना भटकते है। पानी-बिजली से लेकर रोजगार देने तक सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सत्ता व संगठन के हेप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने में जिलाध्यक्षों की अहम भूमिका सदा रही है। संगठन की सबसे छोटी इकाई में कार्यरत कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़े और और भाजपा के जनसेवा का संकल्प पूरा करने में अपनी सहभागिता निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा अब समय आ गया है कि राजस्थान को सबसे अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए जिलाध्यक्ष पूरी इच्छाशक्ति के साथ अपनी सक्रिय भुमिका निभाएं।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व के चलते भारतीय सेना आज विश्व में सबसे मजबूत सेना बनकर उभरी है। वर्ष 2014 के बाद देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए और आपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह देशभर में विजयोत्सव मनाया गया जिससे स्पष्ट संदेश जाता है कि देश में आए परिवर्तन को आज हर भारतीय गर्व के साथ महसूस कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर