बाल गृह से फरार हुए दो किशोरों के मामले में होमगार्ड सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
घटना के दौरान बालगृह के केयर टेकर अवकाश पर थे, होमगार्ड की थी ड्यूटी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मकान बेचने के नाम पर 4 लाख की ठगी,  पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज


मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित बाल गृह से दो किशोर खिड़की तोड़कर फरार हो जाने के मामले में संस्था के सचिव की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार को मामले में होमगार्ड जयवीर सिंह और दोनों किशोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

थाना सिविल लाइंस के मोरा मुस्तकम में कार्तिक शिक्षण संस्थान बाल गृह संचालित है। इसमें बाल कल्याण समिति की ओर से भेजे गए बच्चों को रखा जाता है। संस्था के सचिव जय शंकर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते वर्ष अक्टूबर 2024 को 12 साल के किशोर को सीडब्ल्यूसी ने एक दिन के लिए बाल गृह भेजा था। लेकिन उसके परिजन उसे लेने नहीं आए। दस माह में कई बार प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों ने उसे सुपुर्दगी में नहीं लिया।

सचिव जय शंकर शर्मा ने पुलिस को बताया कि किशोर ने अपनी आपराधिक प्रवृत्ति दिखाते हुए सोमवार को एक बार फिर कमरे का ताला बदल दिया। इसके बाद रात में किसी समय वह खिड़की तोड़कर भाग गया। उसके साथ में बिजनौर से भेजा गया एक 13 वर्षीय किशोर भी भागा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। दूसरा किशोर बीते जून माह में भी भाग गया था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत से बरामद किया था। सचिव ने बताया कि जिस दिन की घटना है उस समय बालगृह के केयर टेकर अवकाश पर थे। होमगार्ड जयवीर सिंह की ड्यूटी थी।

थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि बाल गृह से दो किशोर भागने के मामले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जयवीर सिंह और दोनों किशोरों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल