Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में थाना हरी पर्वत इलाके में बुधवार की बीती रात करीब एक मार्केट के पास खड़े भाजपा सह
संयोजक पर माेटर साइकिल सवार बदमाशाें ने फायरिंग कर दी। गाेली लगने से भाजपा नेता घायल हाे गए। घायल हालत में भाजपा नेता स्थानीय
लाेगाें की मद्द से थाने पहुंचे और तीन हमलावराें पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
डीसीपी सोनम कुमार ने गुरुवार काे बताया कि हरी पर्वत थाना अंतर्गत रहने वाले डेरी व्यवसायी सुमित दिवाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)महानगर में सह संयोजक हैं। बीती रात सुमित किसी काम से शाह मार्केट गए थे, जहां करीब 11:40 बजे एक ठेले के पास जब वाे खड़े थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद युवक आए और उन पर फायरिंग कर दी। इस जानलेवा हमले में गोली के छर्रे उनके कान और दाहिने हाथ में लगने से वाे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर माैके से भाग गए। स्थानीय लोग घायल हालत में उन्हें थाना हरी पर्वत ले पहुंचे। इस बीच हमले की जानकारी मिलते ही परिजन और भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और दाेस्त भी थाने आ गए और सुमित काे लेकर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। घायल सुमित की हालत खतरे से बाहर है।
डीसीपी ने बताया की हमले के पीछे घायल की शिकायत में बताया गया कि 4 अगस्त को उन्हाेंने नहेरु नगर में रहने वाले सोहेल, शाहरुख और राजा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र हरी पर्वत थाने की चौकी नेहरू नगर में दिया गया था। इस पर मामला दर्ज कर लिया गया था। इसी से आराेपित सुमित से रंजिश मानते हुए दाेबारा जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की दाेबारा तहरीर में नामजद तीनाें आराेपिताें पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें लगा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay