'निशानची' का दमदार पोस्टर आया सामने
अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया की आगामी फिल्म ''निशानची'' ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त मेल इस फिल्म को एक मसाला एंटरटेनर बनाता है। टीज़र में दो ऐसे भाइयों की कहानी की झलक मिलती है
फिल्म निशानची - पोस्टर


अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया की आगामी फिल्म 'निशानची' ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त मेल इस फिल्म को एक मसाला एंटरटेनर बनाता है। टीज़र में दो ऐसे भाइयों की कहानी की झलक मिलती है जो दिखते तो एक जैसे हैं, लेकिन उनकी सोच, प्राथमिकताएं और जिंदगी के रास्ते एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। दोनों के फैसले ही आगे चलकर उनके नसीब को मोड़ देते हैं।

अब इस उत्साह को और हवा देते हुए, फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि 'निशानची' का टीज़र कल यानी 8 अगस्त को जारी किया जाएगा। 'निशानची' से ऐश्वर्य ठाकरे बतौर अभिनेता दमदार डेब्यू करने जा रहे हैं, और वो भी एक चुनौतीपूर्ण डबल रोल में। उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे वेदिका पिंटो, मोनीका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा, जो सभी अपने-अपने किरदारों में अहम योगदान देंगे।

यह फिल्म जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह द्वारा निर्मित है, फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। 'निशानची' 19 सितंबर से सिर्फ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

___________

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे