आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने में जुटा निगम,136 वार्डों में फोगिंग व 1293 जगहों पर एंटी-लार्वा एक्टीविटीज
फाेगिंग


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। बारिश के बाद जलभराव के बाद बने हालातों में आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए ग्रेटर नगर निगम पूरी तरह से सक्रिय है। अब तक निगम द्वारा 136 वार्डों में फोगिंग व 1293 जगहों पर एंटी-लार्वा एक्टीविटीज करवाई जा चुकी है।

ग्रेटर निगम आयुक्त गौरव सैनी ने बताया कि 150 वार्डों में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए तत्परता से फोगिंग कार्य 6 व्हीकल माउन्टेड, 8 पोर्टेबल फोगिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक छिड़काव कार्य एवं रुके हुए पानी में एन्टी-लार्वा एक्टीविटीज़ का कार्य प्रभावी रूप से नियमित करवाया जा रहा है। रोजाना फोगिंग दो पारियों में किया जा रहा है। अब तक 136 वार्डों में फोगिंग कार्य तथा साथ ही उक्त सभी वार्डों में फोगिंग के साथ-साथ 1293 जगहों पर एंटीलार्वा एक्टीविटीज, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य, वार्डों के गंदे स्थानों एवं नालों में जला हुआ ऑयल, फिनाइइल व टेमाफास का छिड़काव करवाया जा चुका है। फोगिंग का प्रथम चरण 5 अगस्त 2025 तक चालू रहेगा। फोगिंग का दूसरा चरण 11 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 40-50 शिकायतों का निस्तारण फोगिंग कार्य एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही जहां मच्छरों का घनत्व अधिक है जैसे शहर की कच्ची बस्तियों, द्रव्यवती नदी, शहर के बडे नालों में भी विशेष तौर पर फोगिंग, एन्टीलार्वा एक्टीविटीज, कीटनाशक छिड़काव कार्य करवाया जा रहा है। इन सभी कार्यों के साथ-साथ शहर के छोटे-बड़े कचरागाहों, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों एवं बड़े नालों पर 2 वाटर टैंकरों की सहायता से नियमित कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश