फतेहबाद में करंट लगने से युवक की मौत
फतेहबाद में करंट लगने से युवक की मौत


फतेहाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)।

शिव चौक निवासी 30 वर्षीय युवक हेमंत की करंट लगने से मौत हो गयी। यह घटना फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर मंगलवार शाम को घटित हुई।

बताया गया है कि मृतक गरीब और अविवाहित था और आज ही वह एक कैंटर पर क्लीनर लगा था। शाम के वक्त केंटर की छत की सफाई कर रहा था तो वह ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की लाइन के सम्पर्क में आ गया।

करंट लगने से वह धड़ाम से केंटर से नीचे आ गिरा। उसे तत्काल नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा