हिसार : ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर जताया रोष
गेट मीटिंग के बाद कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपते यूनियन पदाधिकारी।


हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने राज्य कमेटी के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिंग कर जोरदार रोष प्रदर्शन किया और कार्यकारी अभियंता नंबर एक, हिसार को बिजली मंत्री व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला ने की व संचालन अनिल वर्मा ने किया।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव ओम प्रकाश वर्मा, राज्य के नेता जगमिंदर पूनिया, दिलबाग जांगड़ा व अशोक सैनी ने मंगलवार काे बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी न ही कर्मचारियों के हित में और न ही जनता के। उन्होंने कहा कि यदि यह पॉलिसी तकनीकी स्टाफ पर लागू होती है तो उसके कारण हादसों में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि लाइनों पर काम करते समय प्रति वर्ष अनेक कर्मचारियों को हादसों का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में इस पॉलिसी के कारण इन हादसों में और बढ़ोतरी होगी। इसके कारण विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यह नीति पारदर्शिता के नाम पर भ्रम फैलाती है और इससे कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गेट मीटिंग को सुभाष लांबा, त्रिलोक शर्मा, रमेश बूरा, रमेश गोयल, परमजीत सुरेंद्र फौजी सुशील, जगदीश, अमित मोर, सुधीर व विनोद सैनी आदि ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर