गुरुग्राम के सेक्टर-108 में सडक़ पर स्टंटबाजी करने के तीन आरोपी काबू
गुरुग्राम के सेक्टर-108 में गाडिय़ों से स्टंटबाजी करने वाले युवक व गाडिय़ां पुलिस हिरासत में।


-आरोपियों के कब्जा से स्टंटबाजी में प्रयोग की गई तीन कार बरामद

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हि.स.)। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक वीडियो जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उस पर संज्ञान लिया। यह वीडियो सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी के नजदीक रेड लाइइट के पास की है। पुलिस ने मंगलवार को स्टंट करने के तीन आरोपियों को किया है। उनसे स्टंटबाजी में प्रयोग की गई तीन कारें भी बरामद की हैं।

बता दें कि एक दिन पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी रेडलाइन के पास एक गाड़ी में तीन लडक़े खड़े थे व उनके पीछे आठ-दस गाडिय़ों में कुछ युवक सनरूफ खोलकर खड़े थे। कुछ लडक़े गाडिय़ों की खिड़कियों से बाहर निकलेहुए थे। दो लडक़े उनका वीडियो बना रहे थे। इन गाड़ी चालकों द्वारा स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डाला गया। इस पर राजेंद्रा पुलिस थाना ने संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान हिमांशु (उम्र-22 वर्ष) निवासी दमदमा रोड खाईका सोहना, सागर (उम्र-24 वर्ष) तथा कौशल (उम्र-24 वर्ष) दोनों निवासी पीरागढ़ी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई तीन कार (दो थार व एक फॉर्च्यूनर) आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर