Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में युवती सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि हनी ट्रैप गैंग का सरगना उत्तर प्रदेश में रेलवे कर्मचारी है। वहीं इस गिरोह ने तीन महीने पहले युवक को टारगेट कर विश्वास में लेकर फंसाया था और फिर दोस्ती कर युवती ने धोखे से मिलने बुलाकर साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया। हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर मारपीट कर रुपयों की डिमांड की। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही हैफ।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर हनी ट्रेप मामले में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में आरोपित युवती रीना मीणा उर्फ सुमन मीणा (20) निवासी हिण्डौन सदर जिला करौली हाल शिप्रापथ, भरत लाल मीना (38) निवासी कुडगांव जिला करौली और रामकेश मीणा (32) निवास कुडगांव जिला करौली हाल शिप्रापथ को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मास्टरमाइंड आरोपित भरत लाल मीना उत्तर प्रदेश लखनऊ में रेलवे में टेक्नीशियन है। जो छुट्टी लेकर वारदात को अंजाम देने जयपुर आया था।
गौरतलब है कि दौसा के महवा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई के मोबाइल से एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसके भाई को हमने पकड़ रखा है। उसने किसी लड़की से दुष्कर्म किया है और उसे दुष्कर्म के केस से बचाना चाहते हो तो बताए स्थान पर आठ लाख रुपयेे लेकर आ जाओ। नहीं तो इसको मारेंगे और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा देंगे। पुलिस टीम ने अपहरण युवक के परिजनों को रुपए देकर जगन्नाथपुरी त्रिवेणी नगर स्थित भेजी गई लोकेशन पर भेजा। पुलिस टीम ने दबिश देकर रुपए लेने आए दोनों अपहरणकर्ताओं को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने दुर्गापुरा के शांति नगर स्थित किराए के मकान पर युवक को बंधक बनाकर रखना बताया। पुलिस के पहुंचने पर बंधक बनाए कमरे के बाहर युवती बैठी मिली। युवती को पकड़कर लॉक खुलवाने पर अंदर कमरे में अपहरण हुए युवक बंधक मिला। अपहरण युवक को तीनों आरोपितों के कब्जे से मुक्त करवाया गया। पूछताछ में सामने आया कि पिछले कई घंटे से बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है। तीन दिन पहले ही वारदात को अंजाम देने के लिए मकान का एक कमरा भी किराए पर लिया गया था। करीब तीन महीने पहले टारगेट किया गया। आरोपित युवती रीना मीणा से कॉल करवाकर दोस्ती करवाई गई। उसके बाद विश्वास में लेकर मिलने के बहाने किराए के कमरे पर बुलाया। मिलने आने पर कमरे में जाते ही पीछे से आए भरत लाल और रामकेश ने उसको पकड़ लिया। कमरे में बंधक बनकर मारपीट कर आठ लाख रुपयेे की फिरौती की मांग उसके परिजनों से की। रुपए नहीं देने पर हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश