धीमा पड़ा बारिश का दौर, बढऩे लगा पारा
बीसलपुर


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का दौर मंद पडऩे से पारे में उछाल आने लगा है। प्रदेश के शहरों के पारे में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आगामी 2-3 दिन बारिश का दौर धीमा रहेगा। इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को प्रदेश के सात शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश कोटा के दिगोद में 20 मिलीमीटर दर्ज की गई। जयपुर के दिन और रात के पारे में भी बढ़ोतरी हुई है। जयपुर में दिनभर छितराए बादलों के बीच से धूप खिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार बांरा, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, उदयपुर और करौली में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व तत्पश्चात 8 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने व 8 अगस्त में कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना काफी कम है। सोमवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा सरमथुरा (धौलपुर ) में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। बीसलपुर बांध का एक गेट खोलकर की जा रही 1503 क्यूसेक पानी की निकासी बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे गेट बंद किए जा रहे है। वर्तमान में एक गेट कर खोलकर बांध से 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट 9 को 0.25 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी तीन मीटर पर बह रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश