शाजापुर : मुरादपुरा भूमि को शासकीय घोषित कर प्रशासन ने किया कब्जा
शाजापुर : मुरादपुरा भूमि को शासकीय घोषित कर प्रशासन ने किया कब्जा


शाजापुर्, 5 अगस्त (हि.स.)। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की मुरादपुरा स्थित विवादित कृषि भूमि को शासकीय घोषित करते हुए प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई राजस्व विभाग और नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई। भूमि सर्वे क्रमांक 193 (एस) की कुल 0.7600 हेक्टेयर जमीन पर जेसीबी मशीन की सहायता से सीमांकन कर कब्जा स्थापित किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह भूमि पूर्व में शाजापुर निवासी सैय्यद मुद्दसर अली पुत्र सैय्यद मंजर अली एडवोकेट के नाम पर दर्ज थी। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर उक्त भूमि को अपने नाम करवा लिया था। शहरी क्षेत्र में स्थित यह भूखंड अत्यंत मूल्यवान माना जा रहा है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि शासन की ओर से तहसीलदार शाजापुर तथा ग्राम पंचायत खेरखेड़ी के सरपंच द्वारा न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गई थी, जिसमें भूमि को शासकीय बताया गया। न्यायालय ने मामले में दस्तावेजी जांच व सुनवाई के बाद भूमि को शासन की मानते हुए प्रशासन को कब्जा दिलाने के आदेश दिए। न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप प्रशासन ने भूमि पर कार्रवाई करते हुए शासकीय कब्जा स्थापित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर