जिला कलक्टर ने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी पर्व एवं शोभायात्रा की व्यवस्था के दिये निर्देश
जिला कलक्टर ने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी पर्व एवं शोभायात्रा की व्यवस्था के दिये निर्देश


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। जन्माष्टमी पर्व का आयोजन जयपुर शहर के मंदिर श्री गोविन्द देवजी सहित शहर के अन्य मंदिरों में 16 अगस्त (शनिवार) को एवं शोभायात्रा का आयोजन 17 अगस्त (रविवार) को प्रातः से मध्यान्ह तक मंदिर श्री गोविंद देवजी में नन्दोत्सव एवं इसी दिन सायंकाल 4 बजे से श्रीजी की भव्य यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ब्रह्मपुरी स्थित श्री गढ गणेश मंदिर एवं नहर के गणेश मंदिर पर 26, 27 एवं 28 अगस्त को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी पर्व एवं शोभायात्रा के आयोजन के लिए उक्त मंदिरों के आस-पास के क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण पर्व से तीन-चार दिन पूर्व करने तथा परकोटे के प्रवेश द्वारों पर सजावटी रोशनी कराने के साथ-साथ मंदिरों के आस-पास मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होने यातायात की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश भी यातायात विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर अत्यधिक भीड़ के कारण मोबाइल कनेक्टिविटि कम होने की सम्भावना को देखते हुए बीएसएनएल के डीजीएम (शहर) को मोबाइल कनेक्टिविटि के लिए नई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला कलक्टर ने पर्वो और शोभायात्रा को देखते हुए विद्युत की माकूल व्यवस्था करने के साथ-साथ बरसात के कारण ट्रांसफार्मो व विद्युत लाइन के आस-पास पेड़ पौधो की कटाई-छटाई करवाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए है ताकि किसी प्रकार जनहानि न हो। उन्होने इसके साथ-साथ जेडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को बरसात के कारण मंदिरो व शोभा यात्रा मार्गो पर गढडो को समय रहते भरवाने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रदालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

इस दौरान उन्होने नगर निगम आयुक्त हेरिटेज एवं ग्रेटर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) एवं (द्वितीय) को, पुलिस उपायुक्त जयपुर-उत्तर एवं यातायात, महाप्रबंधक भारत संचार निगम लि0, विद्युत वितरण निगम व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों व मंदिर प्रशासन से समन्वय रखते हुए शोभायात्रा मार्ग में समुचित व्यवस्था करने, नागरिक सुरक्षा को इस दौरान संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुये अग्निशमन, एम्बुलेंस व्यवस्था, पर्यवेक्षण करने व कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर (दक्षिण) जयपुर सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था समय पर कराये जाना सुनिश्चित करेगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश