Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। मंत्री टेटवाल ने आईटीआई के 51 प्रशिक्षणार्थीयों को अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के ऑफर लेटर प्रदान किए एवं उनसे संवाद भी किया। सभी प्रशिक्षणार्थी अबू धाबी (UAE), जापान, नाइजीरिया और स्लोवाकिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हुए हैं।
राज्य मंत्री टेटवाल ने भोपाल के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के पांच छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में चयन के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए। इस अवसर पर एसएसआरजीएसपी का प्लेसमेंट ब्रोशर लोकार्पित किया गया। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की जानकारी और सफलता की कहानियाँ संकलित हैं। अब तक एसएसआरजीएसपी के कुल 18 छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट प्राप्त हो चुकी है।
केन्द्र सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड एवं आईआईटी दिल्ली के सहयोग से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), ऑगमेंटेड/ वर्चुअल रियलिटी (एआर/वीआर) और ब्लॉक चेन जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त 05 आईटीआई प्रशिक्षणार्थीयों को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर लेटर प्रदान किए गए। संकल्प योजना के अंतर्गत अब तक 1516 प्रशिक्षणार्थीयों ने प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।
राज्य मंत्री टेटवाल ने कहा कि “मध्य प्रदेश के कुशल युवा अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उनका चयन यह दर्शाता है कि हमारे प्रशिक्षण संस्थान वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान कर रहे हैं।” कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय चयनित प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए और अन्य युवाओं को प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर