एमडीयू में बीटेक की फिजिकल काउंसलिंग का सफल आयोजन, कुलपति व कुलसचिव ने लिया जायजा
एडमिशन काउंसलिंग का निरीक्षण करते कुलपति


रोहतक, 5 अगस्त (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में सत्र 2025-26 के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आज फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया गया। राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस एडमिशन काउंसलिंग कार्यक्रम का निरीक्षण कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने मंगलवार काे किया। उन्होंने काउंसलिंग के लिए आए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से बातचीत की और उनका फीडबैक लिया। कुलपति व कुलसचिव ने प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे पारदर्शी, प्रभावी और छात्रहित में बताया।कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूआईईटी के निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह और एडमिशन समिति के सदस्यों से बातचीत कर काउंसलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं और सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि एमडीयू शिक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता में भी अग्रणी है, बीटेक की प्रवेश काउंसलिंग की सुव्यवस्थित प्रक्रिया ने इस बात को एक बार फिर से साबित किया है। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीटेक काउंसलिंग के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पात्र छात्रों को ऑन-द-स्पॉट सीट अलॉटमेंट, दस्तावेज़ सत्यापन एवं प्रवेश प्रक्रिया की अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करवाई गईं। पूरी प्रक्रिया को छात्र-केंद्रित, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर यूआईईटी के बीटेक एडमिशन कमेटी के सदस्य, विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और अभ्यर्थी व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल