Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिवनी 05 अगस्त(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की कलेक्टर संस्कृति जैन ने मंगलवार को तहसील न्यायालय कुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम न्यायालय एवं तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर न्यायालयीन कार्यवाही, लंबित प्रकरणों की स्थिति, सुनवाई प्रक्रिया सहित उपस्थिति पंजी तथा दस्तावेजों के रखरखाव व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर ने उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि शासन के नवीन दिशा-निर्देशानुसार सभी कार्यदिवसों में प्रातः 10 से 06 बजे तक न्यायालयीन कार्यों का संपादन करते हुए अधिकतम प्रकरणों की सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने ऐसे प्रकरण जो समय-सीमा में पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत न होने के कारण लंबित हैं, ऐसे सभी प्रकरणों में संबंधित पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रक्रिया तथा प्रकरणों के निराकरण और आवेदकों की सुविधाओं के लिए न्यायालयीन कार्यों की कार्य क्षमता में वृद्धि करते हुए समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुरई प्रशांत उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया