Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिवनी, 5 अगस्त (हि.स.)। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की बीट जेवनारा ग्राम मुआरी रैयत से खापा के बीच नाले के पास बेसकीमती सागौन ईमारती काष्ठ, मोटर साईकिल से अवैध परिवहन करते हुए परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा की विभागीय ने 04 व्यक्तियों को देखा जिसमें से तीन फरार हो गये। विभागीय टीम ने एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 नग अवैध सागौन सिल्ली 0.154 घ.मी. एवं दो मोटर साइकिल जब्त की है।
म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने मंगलवार को हिस को बताया कि परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा दिनेश झारिया एवं उनके अधिनस्थ वन अमलें द्वारा लगातार रात्रि गश्ती की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रतिदिन गश्ती अनुसार परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले द्वारा गश्ती की जा रही थी, गश्ती के दौरान रात्रि में परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की बीट जेवनारा ग्राम मुआरी रैयत से खापा के बीच नाले के पास बेसकीमती सागौन ईमारती काष्ठ, मोटर साईकिल से अवैध परिवहन करते हुए 04 व्यक्तियों को देखा गया, जिनमें से नरेश (35) पुत्र चैतराम भलावी निवासी ग्राम बंजर को पकड़ा गया तथा 03 आरोपित राजेन्द्र (33) भगतसिंह धुर्वे, निवासी ग्राम बंजर, संतोष (33) गोंड निवासी ग्राम मुआरी रैयत, गट्टू (30) पुत्र फागूलाल ग्राम मुआरी रैयत मौका स्थल से फरार हो गये।
वन विभाग ने आरोपितों के पास से 05 नग सागौन सिल्ली 0.154 घ.मी. (अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रूपये) एवं 02 नग मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर जब्त कर, भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग द्वारा फरार 03 आरोपितों की खोज की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया