रेवाड़ी में नई टाउनशिप की स्थापना के लिए पांच हजार एकड़ भूमि की होगी खरीदः अभिषेक मीणा
उपायुक्त अभिषेक मीणा


रेवाड़ी, 5 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी। ई भूमि पोर्टल के माध्यम से यह खरीद होगी और अपनी भूमि उक्त प्रोजेक्ट के लिए देने वाले भू मालिक 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि की पेशकश करते हुए रुचि प्रस्तुत कर सकते हैं।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ भूमि को लोगों की सहमति से खरीद करने की योजना है, जिसमें रेवाड़ी जिला से पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जानी प्रस्तावित है। रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी। जिसमें जिला के गांव खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मोला गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से लोगों से खरीदी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि उक्त क्षेत्र के इच्छुक भूमि मालिक/भूमि संग्राहक वेबसाइट पर जाकर उक्त उद्देश्य के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने के लिए अपनी रूचि/प्रस्ताव ई-भूमि पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक कर सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला