झज्जर : सेना में कैप्टन बनी बराही की पूजा का किया अभिनंदन
कैप्टन पूजा छिल्लर का अभिनंदन करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।


झज्जर, 5 अगस्त (हि.स.)। गांव बराही की बहू पूजा छिल्लर ने भारतीय सेना में कैप्टन बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार को गांव में पूजा का समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। पूजा छिल्लर के आर्मी में कैप्टन के पद पर नियुक्त होने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के बहादुरगढ़ विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक गांव बराही पहुंचे। उन्होंने पूजा छिल्लर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर दिनेश कौशिक ने पूजा के ससुर वेद प्रकाश छिल्लर और सासु मां रामपति देवी का भी सम्मान किया।दिनेश कौशिक ने कहा कि ऐसे संस्कारवान परिवार ही देश को योग्य अधिकारी और सच्चे देशभक्त देते हैं। पूजा छिल्लर ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है। यह आज की बेटियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में कैप्टन बनना आसान नहीं होता, इसके लिए समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, जो पूजा ने करके दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे समाज और देश की है। पूजा जैसी बेटियां आने वाली पीढिय़ों को यह संदेश देती हैं कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। पूरे गांव में पूजा की इस उपलब्धि पर गर्व है।गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने भी इस अवसर को एक गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए पूजा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला महामंत्री रविन्द्र छिल्लर, सरपंच मोहित, अनिल छिल्लर, कर्मबीर, सुमित छिल्लर, धर्मेन्द्र संजय, सतपाल, राजेंद्र व सुमित सहित काफी लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज