गोहाना में पुलिस-वकील टकराव पर बार ने किया वर्क सस्पेंड
गोहाना में पुलिस-वकील टकराव पर बार ने किया वर्क सस्पेंड


सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में वकीलों और

पुलिस के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। एक जूनियर वकील के साथ कथित मारपीट

के बाद बार एसोसिएशन ने आज जिलेभर में हड़ताल का ऐलान कर दिया। वकीलों ने पुलिस पर

बर्बरता के गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार शाम सिटी थाना गोहाना

में एक जूनियर वकील अंकित के साथ कथित मारपीट और चालान के बाद मामला गरमा गया है।

बार

एसोसिएशन गोहाना ने मंगलवार को सभी वकीलों को काम बंद करने का आह्वान किया है। बार प्रधान संदीप पुनिया के अनुसार,

अंकित घर जाते समय रास्ते में पुलिस काफिला आने पर बाइक हटाने लगे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों

ने उन्हें थप्पड़ मारा और चालान कर दिया। विरोध पर उन्हें थाने ले जाया गया। वहां पहुंचे

अन्य वकीलों के साथ भी मारपीट हुई। आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी प्राथमिकी के हिरासत

में लिया और पूछताछ करने पर अन्य सात-आठ वकीलों के साथ भी मारपीट की गई, जिससे कई वकील

गंभीर रूप से घायल हुए।

घायलों को नागरिक अस्पताल गोहाना

में भर्ती कराया गया, जहां से दो से तीन वकीलों को पीजीआई खानपुर रेफर करना पड़ा। घटना

के बाद बड़ी संख्या में वकील अस्पताल पहुंचे और विरोध जताया। बार एसोसिएशन ने सिटी

थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं और डीजीपी हरियाणा

को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो

आंदोलन को हरियाणा स्तर तक ले जाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से अब

तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना