Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। पानीपत स्थित इसराना में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में एक किसान और एक युवती कीटनाशक दवा के प्रभाव में आ गए। किसान जहां खेतों में फसल में जहरीली दवा का छिड़काव करते समय दवा की चपेट में आ गया , वहीं एक लड़की ने खांसी की दवा की दवा समझ कर कीटनाशक पी लिया। दोनों की हालत गंभीर है। परिजनों ने उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना इसराना क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने भूलवश खांसी की दवा के बजाय कीटनाशक दवा पी ली। जानकारी के अनुसार, युवती कई दिनों से खांसी और बुखार से पीड़ित थी। सुबह के वक्त खांसी की शिकायत होने पर उसने जल्दबाजी में खांसी की दवा की जगह कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई और उन्होंने तुरंत युवती को इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। दूसरी घटना गांव नौल्था की है, जहां 21 वर्षीय युवा किसान लक्की सिंह अपने खेत में धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। आधे खेत में छिड़काव करने के बाद कीटनाशक दवा के प्रभाव में आकर वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। पास में काम कर रहे परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में पाया और तुरंत इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार किसान की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कीटनाशकों के प्रयोग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि दवाइयों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके और खेतों में दवा का स्प्रे चल रही हवा के बहाव के साथ करना चाहिए ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा