Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 5 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले के हसनपुर-भैंडोली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रामगढ़ गांव के बस स्टैंड के पास हुआ। भैंडोली गांव निवासी कुशलपाल ने बताया कि उसका भाई आनंदा और दोस्त योगेश एक बाइक पर सवार होकर हसनपुर से अपने गांव भैंडोली लौट रहे थे। कुशलपाल खुद अपनी बुलेट बाइक पर उनके पीछे आ रहा था। जैसे ही आनंदा की बाइक रामगढ़ गांव के बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी होडल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आनंदा और योगेश सड़क पर गिर पड़े।
कुशलपाल ने बताया कि टक्कर के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया। घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल, पलवल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आनंदा को मृत घोषित कर दिया। योगेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह्र में रखवाया। पुलिस ने कुशलपाल की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। मालिक की पहचान के बाद चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद आनंदा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग