Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की आजाद नगर सब यूनिट के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सब यूनिट के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में यूनिट सचिव सुनील स्याहड़वा व वरिष्ठ उपप्रधान अमृत शर्मा उपस्थित रहे। मंगलवार को सर्वसम्मति से करवाए गए चुनाव में सुभाषचंद्र एएलएम को प्रधान, सुभाष यादव एएलएम को सचिव व बसंत कुमार एएलएम को वित्त सचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी सुनील स्याहड़वा व अमृत शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर विकास, राजेश, विजय कुमार, दीपक कुमार, गुलाब सिंह, सुभाषचंद्र, राकेश व विनोद आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर