हिसार : ऋषिकुल विद्या मंदिर स्कूल ने कर्राटे कप में जीते दो स्वर्ण पदक
पदक जीतने वाले खिला​ड़ी स्कूल पदाधिकारियों के साथ।


हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। 14वें हिसार कर्राटे कप का आयोजन सूरज कर्राटे अकादमी स्थित केंद्र पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन स्थित ऋषिकुल विद्या मन्दिर के छात्रों ने कोच कमल सैनी के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा चौथी के गतिक, कक्षा पांचवी के अरमान ने स्वर्ण पदक व प्रिंस ने रजत पदक प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने मंगलवार काे सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, निदेशक रोहित लोमस एवं समन्वयक रीटा शर्मा ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर