Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस उपायुक्त यातायात ने रोड सेफ्टी के समाधान कैसे निकाले के संबंध में ली मिटिंग
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हि.स.)। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने रोड सेफ्टी के समाधान निकालने को लेकर एक बैठक ली। इस मिटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे सत्यपाल यादव, रोड सेफ्टी ऑफिसर निरीक्षक संदीप कुमार, गिल्ली मिट्टी फांउडेशन से ओशो कालिया और अनथिंकेबल सोल्युशन के सीईओ योगेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान गुरुग्राम क्षेत्र में यातायात के सफल संचालन कराने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके से समाधान करने पर चर्चा की गई। इस दौरान पैदल यात्रियों के सडक़ मार्ग को सुरक्षित तरीके से पार करने के लिए एआई आधारित तकनीक आईओटी सेंटर नेटवर्क लगाने पर विचार-विमर्श किया गया। जेब्रा लाइन का इस्तेमाल पैदल यात्री द्वारा करने पर लाल रंग दिखाई देगा। बाद में अपने आप लाइट का रंग बदल जाएगा। इससे वाहन चालक दूर से ही पैदल यात्री को अधिक स्पष्टता से देख पाएंगे। इससे दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। बैठक के दौरान सभी सडक़ों को अलग प्रकार से चिन्हित किया जाएगा। विभिन्न परिस्थितयों और मौसम के अनुरुप मूल्यांकन करके यातायात का सफल व सुगम संचालन कराया जा सकेगा। तकनीक का इस्तेमाल करके 30 मीटर से अधिक दूरी से वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी। सडक़ हादसों, वाहनों के खराब होने, टायर फटने आदि की जानकारी सही समय पर देने पर विचार व्यक्त किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर