Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/सक्ती, 5 अगस्त (हि. स.)। धर्म सेना जिला सक्ती के तत्वावधान में सोमवार को जोबा आश्रम में आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में 35 परिवारों ने वैदिक रीति से हिंदू धर्म में पुनः आस्था जताई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया, जो वर्षों से घर वापसी अभियान में सक्रिय हैं। यह जानकारी मंगलवार को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्त्ति के माध्यम से दी गई है।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्म सेना जिला सक्ती के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों से कहा कि कहा कि, आप जब भी इस पुनीत कार्य के लिए बुलाएंगे मैं हमेशा पहुंचूंगा। उन्होंने अपने नेतृत्व में घर वापसी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत सक्ती के सभापति आयुष शर्मा ने कहा, हिंदू धर्म से भटक चुके हिन्दू परिवार को समय रहते वापस लाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह केवल धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की सुरक्षा का संकल्प है, जिसमें हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। हर जन को घर वापसी कार्यक्रम हेतु सतत रूप से तत्पर रहना होगा।
कार्यक्रम में 3100 पार्थिव शिवलिंगों की पूजा के साथ शुद्धिकरण अनुष्ठान हुआ। आयोजन में साध्वी प्रज्ञा भारती, ओम महाराज जोबा आश्रम, प्रांत प्रचारक विश्व हिंदू परिषद आचार्य राकेश, अंजु गबेल, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्णा महाराज, दीपक गुप्ता समेत अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन रूपेंद्र गबेल ने किया। उन्होंने अपने संचालन से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजन से हिंदू धर्म में पुनः आस्था जताने वाले 35 परिवारों को एक नई दिशा मिली। कार्यक्रम के आयोजन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व और जिला पंचायत सक्ती के सभापति आयुष शर्मा के संदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी