हिसार : खराब फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर मिले मुआवजा : शमशेर नंबरदार
किसान सभा की लाडवा में हुई बैठक में भाग लेते किसान।


हिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। किसान सभा की बैठक निकटवर्ती गांव लाडवा के पंचायत घर में हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहन लाल शर्मा ने की। सभा में ग्रामीण कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सतपाल शर्मा को प्रधान चुना गया। रोशन व चमेल को उपप्रधान, सुरेश पूनिया को सचिव व काला भक्त को कोषाध्यक्ष चुना गया।बैठक में विशेष रुप से उपस्थित किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने मंगलवार काे कहा कि कृषि प्रधान राज्य हरियाणा में डीएपी, यूरिाया, बीज व कीटनाशकों की कालाबाजारी व मिलावट का काम जोरों पर है। किसानों को पैसे देकर भी समय पर खाद, बीज आदि नहीं मिल रहे। एमएसपी का मुद्दा गायब है। अपनी मांगों का बार-बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालात यह है कि किसान कर्ज तले दबा हुआ है। मंत्री-संतरी केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं।उन्होंने बताया कि अकेले लाडवा गांव की तीन हजार एकड़ भूमि में पानी भर चुका है जिससे फसलों, पशुओं और ढाणियों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को पम्प सैट, पाईप आदि लगाकर पानी निकासी का समाधान करना चाहिये। खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाए।किसान सभा के तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा ने कहा कि सरकार दूसरे मुद्दों में उलझाकर किसानों को उनकी मूलभूत समस्याओं से दूर करना चाहती है। असली मुद्दों पर सरकार बातचीत नहीं करना चाहती। तहसील सचिव रमेश मिरकां ने कहा कि शासन-प्रशासन आम जनता को धर्म-जाति, सनातन व आपसी मुद्दों पर लड़वा रही है ताकि जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, रोजगार, खाद, बीज जैसे मुद्दों से बेखबर रहे। देश व प्रदेश भर में नशा, हत्या, फिरौती, वसूली व अन्य कई तरह के अनेक अपराध रोजाना हो रहे हैं। बैठक में वजीर, संतलाल, नरेन्द्र, लाला कुम्हार, मंदीप, कर्मबीर, राजेन्द्र, शमशेर, राजकुमार, रामचरण, संदीप, जगमाल, मा. बलजीत पूनिया, दिलबाग सोढ़ी, कृष्ण सहारण, रामफल, संदीप कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर