Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। बेटी के पास ड्रग्स होने का बताकर हजारों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-21 सी निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया, जिसमें उसकी बेटी के पास ड्रग्स होने की बात कही गई और जिसके ऐवज में उससे ठगों ने 64 हजार रुपए ऐंठ लिए। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरंगी व विश्वजीत निवासी गांव गोडीह, जिला शेखपुरा, बिहार व रामप्रीत पासवान निवासी गांव हरीपुर, जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि विश्वजीत ने अपने भाई बजरंगी का खाता खुलवाकर रामप्रीत को दिया था और इसने इस खाता को आगे दे दिया था। आरोपी बजरंगी के खाता में ठगी के 64 हजार रुपए आए थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर