Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। छीनाझपटी के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना सुरजकुण्ड में सिम्मी निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, दिल्ली ने दी शिकायत में बताया कि बीती नौ जुलाई को जब वह मानव रचना स्कूल के पास खडी थी, तभी एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आये और उसके हाथ से मोबाईल फोन छीन कर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंकज निवासी रेडका, पलवल हाल दयालनगर, फरीदाबाद व छोटू निवासी मोहदवा, बारहबंकी उ.प्र. हाल दयालनगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है और इन पर पूर्व में भी चोरी, जुआ, एनडीपीएस के मामले दर्ज है। आरोपी पंकज जून में बिहार जेल से अवैध शराब सप्लाई करने के मामले में जमानत पर आया था। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर