फरीदाबाद : सोशल मीडिया पर गाली गलौच करने व धमकी देने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार किया गया आरोपित


फरीदाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। सोशल मीडिया पर लड़की से गाली गलौच करने व धमकी देने वाले आरोपी युवक को साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में एक लड़की ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि एक लड़के द्वारा उसे लगातार सोशल मीडिया व कॉल पर धमकी देने सहित गाली गलौच किया जा रहा है। वह उसके फोन नंबर को वायरल करने की धमकी भी दे रहा। शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोहंग कुमार निवासी हरिओम नगर कॉलेज रोड, नडियाड खेडा, गुजरात को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और लड़की की बातचीत पबजी खेलते वक्त हुई थी, जिसके बाद इन्होंने अपने सोशन मीडिया डिटेल व फोन नंबर शेयर किए। फिर इनकी आपस में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद आरोपी ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर