जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 7 अगस्त से, तीन दिवसीय आयोजन करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी में
जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 7 अगस्त से, तीन दिवसीय आयोजन करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी में


अजमेर, 5 अगस्त(हि.स.) अजमेर जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 10वीं जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 अगस्त तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी में संपन्न होगी।

एसोसिएशन अध्यक्ष के अनुसार, तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह गुरुवार, 7 अगस्त को प्रातः 9 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान धरोहर प्रोत्साहन के पूर्व सदस्य एवं समाजसेवी कंवल प्रकाश किशनानी उपस्थित रहेंगे।

आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसमें यूथ वर्ग (18 वर्ष से कम आयु), जूनियर वर्ग (21 वर्ष से कम आयु), सीनियर वर्ग, साथ ही हैंडीकैप्ड, लिटिल चैंप एवं अन्य श्रेणियों के मुकाबले शामिल रहेंगे।

शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय निर्णायक आमोल प्रताप सिंह, मनोज शर्मा और निर्मल सिंह शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष