सोनपत में महिला हाॅस्टल भवन हटेगा, मॉडल टाउन में बनेगा नया पार्क
सोनीपत: मेयर राजीव जैन और उपायुक्त सुशील सारवान हालात का जायजा लेते हुए


सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के मॉडल टाउन में स्थित कामकाजी महिला आवास का जर्जर

भवन अब अतीत बनने जा रहा है। लंबे समय से उपेक्षित यह स्थान अब नशे और गंदगी के अड्डे

में तब्दील हो चुका था, जिससे स्थानीय निवासी परेशान थे। अब प्रशासन ने इसे तोड़कर

पार्क, इंडोर खेल हॉल और पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया है।

सोनीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र में कामकाजी महिला आवास के खंडहर

हो चुके भवन को गिराकर पार्क, इंडोर खेल हॉल एवं पुस्तकालय विकसित किए जाएंगे। यह निर्णय

चिल्ड्रन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों के बाद लिया गया

है। नगर निगम मेयर राजीव जैन के आग्रह पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त

हर्षित कुमार, उपमंडल अधिकारी सुभाष जून तथा सह आयुक्त मीनू धनखड़ ने स्थल का निरीक्षण

कर भवन को तोड़ने का आश्वासन दिया।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां सांप-बिच्छू घूमते हैं

और नशेड़ी जमावड़ा लगाए रहते हैं। 2017 में यहां पंजाबी भवन बनाने की योजना थी, परंतु

स्थानीय विरोध के कारण तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पार्क बनवाने का निर्णय

लिया था। जिला कष्ट एवं शिकायत निवारण समिति में मामला उठने के बाद भवन को हटाकर पार्क

बनाने की सिफारिश की गई थी।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, मॉडल टाउन के नक्शे में भी इस

स्थान को पार्क के रूप में दर्शाया गया है। मौके पर के डी गुप्ता, सतपाल तनेजा, कुलवंत

हुड्डा, कृष्ण दुआ, संजय निझावन, अनिल सेठ, मदन बावेत्रा सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना