डीपीएल 2025: सुयश शर्मा और शौर्य मलिक की घातक गेंदबाजी से आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली-6 को 82 रनों से रौंदा
डीपीएल 2025- आउटर दिल्ली वॉरियर्स के तेज गेंदबाज शौर्य मलिक


नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के छठे मुकाबले में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। गेंदबाजी में सुयश शर्मा और शौर्य मलिक ने कमाल दिखाया, जिन्होंने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

149 रनों का बचाव करते हुए आउटर दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना लिया। युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने पावरप्ले में ही तहलका मचा दिया। उन्होंने समर्थ सेठ (18), कप्तान वंश बेदी (1) और प्रणव पंत (6) को आउट कर शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसके बाद आरुष मल्होत्रा (5) भी जल्दी चलते बने, जिससे स्कोर मात्र 31/4 हो गया।

इसके बाद रनआउट के चलते देव लाकड़ा (5) का विकेट गिरा। अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज शौर्य मलिक ने दो गेंदों में युग गुप्ता (1) और एकांश डोबाल (0) को पवेलियन भेजकर मैच पूरी तरह आउटर दिल्ली की झोली में डाल दिया। शौर्य ने फिर आयुष सिंह (4) को एलबीडब्ल्यू कर पुरानी दिल्ली को 50/8 की शर्मनाक स्थिति में पहुंचा दिया।

इसके बाद तो बचाव की कोई गुंजाइश नहीं बची। सुयश ने राजनीश दादर (5) को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया, और अंत में हर्ष त्यागी ने ललित यादव (20) को आउट कर पुरानी दिल्ली 6 की पारी को 14.3 ओवर में सिर्फ 66 रनों पर समेट दिया।

इससे पहले, आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और तेज शुरुआत की। प्रियांश आर्य (16) और सनत सांगवान (26) ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। लेकिन छठे ओवर में राजनीश दादर ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर वापसी कराई।

एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही आउटर दिल्ली की टीम 15वें ओवर तक 108/7 पर पहुंच गई। हालांकि कप्तान सिद्धांत शर्मा (21) और हर्ष त्यागी (17) ने अंतिम ओवरों में कुछ अहम रन जोड़े और स्कोर को 148 रन तक पहुंचाया।

पुरानी दिल्ली-6 के लिए उद्धव मोहन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर डाला।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय