Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को खागा कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों व अवैध तमंचे के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स, एक अवैध तमंचा व 820 रुपये बरामद किया है।
खागा कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज मुकदमों की विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आये दो आरोपी विकेश कोरी पुत्र मुन्ना लाल कोरी निवासी मजीजगंज कस्बा धाता व संदीप पाल पुत्र छेदीलाल पाल निवासी बौली पोस्ट चम्पहा बाजार थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी की मोटर साइकिल व एक मोटर साइकिल के पार्ट, एक तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 820 रुपये बरामद हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के पास से हुई बरामदगी के आधार पर खागा कोतवाली में आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाई में गिरफ्तार आरोपियो को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार