मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमित शाह को ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने पर दी बधाई
सीएम मोहन यादव


भोपाल, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भारत के गृह मंत्री के रूप में सर्वाधिक सेवा देने के ऐतिहासिक कीर्तिमान पर हार्दिक बधाई और अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार शाम सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में सर्वाधिक 2 हजार 258 दिनों तक सेवा देने वाले अमित शाह हम सभी के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शाह के निर्णायक नेतृत्व में भारत ने नक्सलवाद, आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार कर एक सुरक्षित, संगठित और सशक्त राष्ट्र की ओर अभूतपूर्व कदम बढ़ाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर