Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एसपी शशांक कुमार सावन ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासनहिसार, 5 अगस्त (हि.स.)। भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा और जिला महासचिव अमित जाटव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से भेंट की। उन्होंने भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता संतलाल अंबेडकर और अन्य लोगों के विरुद्ध हनी प्रकरण व पूनम प्रकरण में दर्ज झूठे व बेबुनियाद मुकदमों के विरोध में ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि दोनों घटनाओं की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर उपलब्ध है, जिनमें संतलाल अंबेडकर की कहीं भी उपस्थिति नहीं है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें आरोपियों में नामजद करना न केवल कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है बल्कि यह राजनीतिक और सामाजिक द्वेष से प्रेरित एक साजिश प्रतीत होती है। प्रदेशाध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने कहा कि जब कोई दलित नेता अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाता है तो उसे झूठे मामलों में फंसाकर चुप कराने की साज़िश की जाती है। यह केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे दलित समाज की आवाज़ दबाने का प्रयास है। साथ ही उन्होंने कहा कि दलित समाज में कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रशासन पर दबाव बनाकर नाजायज दलाली की कोशिश करते हैं जिससे असली पीड़ितों को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे तत्वों की पहचान कर उनसे सामाजिक दूरी बनाए रखना आज समय की आवश्यकता है। ज्ञापन में मांग की गई कि लाडवा के हनी और हिसार की पूनम प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कराई जाए व संतलाल अंबेडकर का नाम एफआईआर से तुरंत हटाया जाए। एसपी शशांक कुमार सावन ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर