कोरबा जिले के शासकीय महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर हाेगी नियुक्ति
कलेक्टर अजीत वसंत


कोरबा, 5 अगस्त (हि. स.)। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा मंगलवार को शासकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयो में चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी व चौकीदार की 29 पदों के लिए स्वीकृति प्रदाय की गई है। उक्त 29 पदों की स्वीकृति के पश्चात सभी 15 महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी पूर्ण होगी तथा महाविद्यालयों की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। उक्त हेतु राशि का व्यय जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा के द्वारा किया जायेगा ।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी