अंबिकापुर: राखियों की राह में रोड़ा, डाक सेवा ठप होने से बहनों की बढ़ी चिंता
डाक सेवा ठप


अंबिकापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व से ठीक पहले डाकघर की सेवाएं ठप होने से बहनों की चिंता बढ़ गई है। डाक विभाग द्वारा किए जा रहे सिस्टम अपडेट ने पूरे सरगुजा जिले में डाक सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। सीतापुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन की राखी, जरूरी दस्तावेज और पार्सल समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे न केवल बहनों की भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि राखी समय पर न पहुंचने का डर भी उनके मन में घर कर गया है।

सीतापुर डाकघर में बीते कुछ दिनों से सिस्टम अपडेट के चलते काम पूरी तरह ठप पड़ा है। रक्षाबंधन के मद्देनजर बड़ी संख्या में महिलाएं राखी भेजने सुबह से ही डाकघर पहुंच रही हैं, लेकिन कंप्यूटर काम न करने के कारण उन्हें घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। पारंपरिक डाक सेवा के ठप होने का असर अब निजी कुरियर सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। नगर में मौजूद कुछ ही निजी कुरियर दुकानों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

राखी भेजने को लेकर उत्सुक बहनें अब स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के लिए निजी विकल्पों की ओर रुख कर रही हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि कई महिलाएं एक ही पैकेट को भेजवाने के लिए दो-दो घंटे तक लाइन में खड़ी रहीं। भीड़ देखकर उन्हें यह चिंता सता रही है कि क्या उनकी भेजी राखी समय पर भाई तक पहुंच पाएगी या नहीं।

डाकघर के कर्मचारियों का कहना है कि “तकनीकी सिस्टम में अपडेट का कार्य जारी है और स्थिति सामान्य होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।” विभागीय सुस्त तैयारी और तकनीकी अपडेट की यह स्थिति ऐसे समय में आई है, जब डाक सेवा की सबसे अधिक जरूरत होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह