Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण की गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार योजना में आवेदन करने वालों को रिफंड के लिए अपना बैंक खाते की जानकारी अपडेट करवानी होगी। इन योजनाओं में ई मित्र या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के दौरान गलत खाता संख्या एवं गलत आईएफएस कोड दर्शा दिए गए। इस कारण भूखंड का आवंटन नहीं होने के बाद भी जेडीए में जमा राशि आवेदक को नहीं मिल पाई है।
जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जेडीए गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार योजनाओं के असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि के प्रतिदाय (रिफण्ड) से शेष रहे आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट (रिफण्ड) की सूची अपलोड कर दी गई है। उक्त सूची के अनुसार आवेदक को मुख्यालय के कमरा नम्बर-226 में बैंक खाता संख्या एवं आईएफएस कोड एवं अन्य विवरण उपलब्ध करवाने तथा इन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन के प्रकरणों में बैंक से चार्ज बैंक हटाए जाने बाबत सूचित कर सूची को जेडीए की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश