Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ अभी जयपुर में पोस्टेड हैं। कोटा एसीबी की टीम ने अप्रैल 2023 में निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ की कार से 8 लाख 10 हजार कैश बरामद किया था। जिसके बारे में महेश जांगिड़ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। यह रकम जलदाय विभाग में ठेकेदारों से कमीशन के रूप में ली गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा एसीबी विजय स्वर्णकार ने बताया कि कार से जयपुर जाते समय बड़गांव के पास अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ की तलाशी ली थी। कार से नगदी मिली थी। कार्रवाई के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ के घर व बैंक लॉकर की तलाशी ली गई। उनकी सर्विस के दौरान अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति व बैंक खाता में जमा राशि के संबंध में जांच की गई। जांच में उनके पास आय से 37.26 प्रतिशत अधिक संपत्ति होना पाया गया। महेश जांगिड़ व उनकी पत्नी की वैध सोत्रों से आय 1 करोड़ 91 लाख 66 हजार 6 होना पाया। जबकि परिसंपत्तियां व खर्च 2 करोड़ 63 लाख 7 हजार 757 होना पाया। जिस पर महेश जांगिड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एडिशनल एसपी स्पेशल यूनिट मुकुल शर्मा को सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश