Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 5 अगस्त (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता और विभागीय अभियंताओं की तकनीकी दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से “पर्यावरण से समन्वय” विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 11 अगस्त को भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य विशिष्ट अतिथि कार्यशाला में शामिल होंगे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय अभियंताओं को पर्यावरणीय सरोकारों के प्रति और अधिक संवेदनशील एवं जागरूक बनाना है। कार्यशाला में विभाग के समस्त अभियंता शामिल होंगे, जिससे उन्हें पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलेगी और वे अपने कार्यों में इसे प्रभावी रूप से सम्मिलित कर सकेंगे।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी, जिसमें विभिन्न पर्यावरणीय अनुकूल तकनीकों SHC (विशेष प्रशिक्षण-सत्र) को प्रदर्शित किया जाएगा।
कार्यशाला अंतर्गत अभियंताओं के तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल उन्नयन के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष उपयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान गांधीनगर गुजरात (BISAG-N) के विशेषज्ञ पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की विधि पर प्रस्तुतीकरण देंगे। साथ ही, जीआईएस (GIS) पोर्टल पर सड़कों एवं पुलों की भौगोलिक मैपिंग से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण भी अभियंताओं को प्रदान किया जाएगा, जिससे वे आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर विभागीय परियोजनाओं की प्रभावशीलता और पारदर्शिता बढ़ा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर