Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,04अगस्त(हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना पुलिस को चर्चित राजन हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा सिंह के सहयोगी यश को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस को घटना वाली रात का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमे यश अपने हाथ में चाकू लिए नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस यश से पूछताछ कर रही है,ताकि राजन की हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
इसके साथ ही पुलिस बाकी आठ फरार आरोपियो के विरूद्ध ढोल-नगाड़े बजाकर और माइक से सार्वजनिक घोषणा कर उनके घरों पर कुर्की के लिए इश्तेहार चस्पा कर चेतावनी दिया है,कि सभी 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करे अन्यथा उनके घरों की कुर्की की जाएगी।उल्लेखनीय है,कि नागपंचमी के दिन निकले महाबीरी झंडा के जुलूस समापन के बाद पुरानी रंजिश को लेकर मृतक राजन और राजा सिंह के बीच विवाद हुई थी,जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।
इसी दौरान राजन के सीने पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई।जिसके बाद घटना से नाराज लोगो ने आरोपी राजा सिंह के घर पर हमला कर उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और दुसरे दिन राजन के शव को शहर के व्यस्तम गांधी चौक को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया,इस बीच पूरा बाजार भी बंद रहे।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।
फिलहाल घटना को लेकर व्याप्त तनाव के मद्देनजर आरोपी राजा सिंह के घर पर अब भी पुलिस को निगरानी के लिए लगाया गया है।नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी राजा सिंह के सहयोगी यश की गिरफ्तारी से राजन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार