Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को हुए महिला वर्ग के विश्व कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल्स में अंतिम पंघाल (53 किग्रा) ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। उन्होंने बिना कोई अंक गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की।
सिर्फ 20 साल की उम्र में सीनियर वर्ल्ड्स, एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप्स में मेडल जीत चुकी अंतिम ने मध्य प्रदेश की पूजा और गुजरात की हीनाबेन को आसानी से हराया। पूजा के खिलाफ उन्होंने शुरू में ही ‘फीटले’ मूव का इस्तेमाल करते हुए 6-0 की बढ़त ली, जिससे पूजा चोटिल होकर मुकाबला पूरा नहीं कर सकीं। फाइनल में हीनाबेन को उन्होंने दाएं पैर के अटैक से परास्त किया।
गौरतलब है कि 2022 में वह भारत की पहली अंडर-20 विश्व चैंपियन बनी थीं और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई किया था। हालांकि, ओलंपिक में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनके द्वारा अपनी बहन को एक्रिडिटेशन कार्ड पर गेम्स विलेज भेजने को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ। इस पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया लेकिन अंततः रोक लगा दी।
हाल ही में उन्होंने विदेशी कोच के साथ ट्रेनिंग की मांग की थी जिसे डब्ल्यूएफआई ने खारिज कर दिया और उन्हें नेशनल कैंप में अभ्यास करने को कहा।
अन्य विजेता
65 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र की वैश्नवी पाटिल ने शानदार प्रदर्शन किया। फ्रीडम यादव के खिलाफ 0-4 से पिछड़ने के बाद उन्होंने 10-6 से जीत हासिल की, वहीं मुस्कान को 7-2 से हराया। तेज मूवमेंट, ठोस डिफेंस और काउंटर अटैक उनकी खासियत रही।
62 किग्रा में केवल दो पहलवान – मनिशा भानवाला और मानसी अहलावत के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मनिशा ने 2-0 से जीत दर्ज की। उन्होंने खड़े-खड़े कुश्ती में मानसी को कोई मौका नहीं दिया।
72 किग्रा में ज्योति ने हर्षिता के खिलाफ 0-6 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 11-6 से जीत हासिल की।
76 किग्रा में प्रिया मलिक ने अनुभवी किरण को 4-2 से मात दी।
अन्य विजेताओं में 50 किग्रा में अंकुश, 55 किग्रा में निशु, 57 किग्रा में तपस्या, 59 किग्रा में नेहा सांगवान, और 68 किग्रा में सृष्टि शामिल रहीं।
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाली पहलवानें:
50 किग्रा – अंकुश
53 किग्रा – अंतिम पंघाल
55 किग्रा – निशु
57 किग्रा – तपस्या
59 किग्रा – नेहा सांगवान
62 किग्रा – मनिशा भानवाला
65 किग्रा – वैश्नवी पाटिल
68 किग्रा – सृष्टि
72 किग्रा – ज्योति बर्वाल
76 किग्रा – प्रिया मलिक
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे