Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजय देवगन की चर्चित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आखिरकार 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और दर्शकों में उत्सुकता भी दिखी, लेकिन रिलीज के बाद यह उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई।
कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस सीक्वल को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कुछ ने फिल्म के मसाला एंटरटेनमेंट की तारीफ की, वहीं कई लोगों को इसकी स्क्रिप्ट और ह्यूमर प्रभावित नहीं कर सका। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अब तक औसत प्रदर्शन ही किया है। खासकर तीसरे दिन की कमाई पर नज़र डालें तो यह काफी हद तक फिल्म की लोकप्रियता का संकेत देती है। अब 'सन ऑफ सरदार 2' की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'सन ऑफ सरदार 2' ने अपनी ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए एक ठीक-ठाक शुरुआत की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में हल्की बढ़त देखने को मिली और इसने 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं रविवार को छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह रिलीज के पहले वीकेंड में 'सन ऑफ सरदार 2' का कुल कलेक्शन 24.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट करीब 80 करोड़ रुपये है, ऐसे में इसे हिट होने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में मृणाल राबिया का किरदार निभा रही हैं और अजय के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जिन्होंने इसे एक मसाला एंटरटेनर के तौर पर पेश किया है। कास्ट की बात करें तो फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कई दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।
____________
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे