रवींद्र पटेल ने एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख का लिया पदभार
पदभार ग्रहण करते रवीन्द्र पटेल


भागलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगांव में आज रवींद्र पटेल ने औपचारिक रूप से परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने संदीप नायक कार्यकारी निदेशक का स्थान ग्रहण किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें एम. परिदा, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस), एस. मारिसेट्टी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक प्रबंधन), सौरभ शर्मा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), भास्कर गुप्ता, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि रवींद्र पटेल एनटीपीसी के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उन्हें संगठन में उनके रणनीतिक दृष्टिकोण, संचालन दक्षता एवं प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से एनटीपीसी कहलगांव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की पूर्ण अपेक्षा है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने श्री पटेल का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें हर संभव सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर