Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन, 03 अगस्त (हि.स.)। केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट का चौथा दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी और फिर बारिश के चलते दिन का खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत है।
दिन का खेल जल्दी ही रुक गया था, जब जेमी स्मिथ 02 रन और जेमी ओवर्टन बिना खाता खोले क्रीज पर थे। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की थी और इंग्लैंड के तीन अहम विकेट जल्दी गिराए, जिससे मुकाबला फिर से संतुलन में आ गया।
इंग्लैंड ने चौथे दिन 50/1 से आगे खेलना शुरू किया और उसे जीत के लिए 324 रनों की जरूरत थी। हालांकि दिन की शुरुआत में ही भारत को सफलता मिली जब बेन डकेट (54) और ऑली पोप (27) को क्रमशः प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा।
तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभाला। दोनों के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर डाल दिया। ब्रूक ने 113 के स्ट्राइक रेट से 111 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि जो रूट ने भी संयम और अनुभव के साथ खेलते हुए शतक पूरा किया।
301 के स्कोर पर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने लगी। जैकब बैथेल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और फिर जो रूट (105) भी सिराज का शिकार बने। रूट के आउट होने के बाद 3.2 ओवर ही फेंके जा सके थे कि खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।
एक समय इंग्लैंड 3 विकेट पर 301 रन बनाकर जीत की ओर अग्रसर था, लेकिन अगले 38 रन के भीतर 3 विकेट गिरने से मुकाबला फिर से रोमांचक हो गया है। अब अंतिम दिन सिर्फ 35 रन और 4 विकेट का फासला है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय