रक्सौल में हरैया मॉडल थाना भवन का उद्घाटन
हरैया का नया थाना भवन


माॅडल थाना भवन का उद्घाटन करते डीएसपी


पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (हि.स.)।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरैया थाना को अब एक मॉडल थाने के रूप में विकसित कर दिया गया है। सोमवार को रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने चार करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक थाने का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फीता काटकर थाने की शुरुआत की।

उद्घाटन समारोह के दौरान मॉडल थाना परिसर को आकर्षक विद्युत झालरों, रंग-बिरंगी रंगोलियों और फूलों से सजाया गया था। डीएसपी मनीष आनंद ने कहा कि इस थाने के शुरू होने से न केवल आम नागरिकों को त्वरित और सुलभ न्याय मिलेगा, बल्कि भारत-नेपाल की खुली सीमा पर हो रही तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम कसने में मदद मिलेगी।

उन्होंने थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान को निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल थाना पीड़ितों के लिए आशा का केंद्र बने। पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना होनी चाहिए। मॉडल थाना भवन में तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, सरल और प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस मौके पर कई पुलिसकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। वही थाना भवन के उद्घाटन के साथ ही लोगों में सकारात्मक उम्मीदें और विश्वास जगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार